कांगड़ा:पूर्व में मंत्री रहे मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश की देवभूमि को दारू की भूमि बनाकर रख दिया है. धर्मशाला में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल किया है कि प्रदेश में कितने माफिया काम कर रहे हैं.
विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि आज (Vijay Singh Mankotia in Dharamsala) पूरे देश में जहरीली शराब के (Mandi Poisonous Liquor Case) कारण हुई मौतों से हिमाचल का नाम बदनाम हो चुका है. ऐसा लगता है कि शराब माफिया के आगे जयराम सरकार बिकी हुई है. मनकोटिया ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. दोनों पार्टियां चुनावों के दौरान जिन शराब माफिया से लेन-देन करती आई हैं वे आज सलाखों के पीछे जा रहे हैं.
मनकोटिया ने कहा की दारू के धंधे में दोनों पार्टियों के नेता शामिल हैं और दोनों पार्टियों के नेता अपनी साख बचाने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा अवैध शराब के धंधे में जो लोग जेलों में जा रहे हैं यह कार्रवाई उन पर बहुत पहले हो जानी चाहिए थी.