कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार (Kuldeep Rathore Press Conference in Dharamshala) को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि ओमीक्रोन के खतरे को दरकिनार कर सरकार दिन में रैलियां कर रही है और रात को कर्फ्यू लगा रही है. उन्होंने कहा कि चार साल पूरे होने पर भाजपा सरकार को मंडी में झूठा जश्न मनाने की क्या जरुरत थी, क्यों वहां भारी भीड़ को इकठ्ठा किया गया.
प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला भी मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Kuldeep Rathore on PM Modi rally) के आने से एक दिन पहले आया प्रदेश का कोरोड़ों रुपया इस जश्न में बहाया गया. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर सरकार की मंशा सही नहीं है. भाजपा सरकार को यह स्थिति स्पष्ट करनी होगी कि क्या स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रोन से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं.
उन्होंने कहा सरकार अगर अब भी नही सुधरी और कोई गंभीर (Corona cases in Himachal Pradesh) प्रयास नहीं किए तो कांग्रेस को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पडे़गा. भाजपा सरकार को चार सालों से पता ही नहीं चल रहा आखिर करना क्या है. उन्होंने कहा दो साल पहले भी कोरोना पर केंद्र की सरकार ने लापरवाही दिखाई. जिससे लाखों लोग मारे गए और यही हालत प्रदेश की भी रही.