धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार से धर्मशाला में भाजयुमो का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा युवा मोर्चा का मार्गदर्शन करेंगे. उसके बाद नड्डा कुल्लू जाएंगे. जहां पंडित सुखराम के अंतिम यात्रा में शरीक होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू का वीडियो ऑडियो एक बार नहीं बल्कि अनेक बार वायरल हो चुका है उसे हमने न तो पहले सीरियस तरीके से लिया था और न ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा मगर जिस तरह से बीते दिनों धर्मशाला के विधानसभा भवन परिसर ( Jairam Thakur in Dharamshala) के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने जैसा काम किया गया और कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं उन्हें संजीदगी के साथ हमने लिया है और इस मामले में भी हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. मुख्यमंत्री ने पंजाब की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब से एक प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं और वो कई जगहों में बहुत कुछ बोल भी रहे हैं और करने की हिमाकत भी कर रहे हैं.