कांगड़ा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने फतेहपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहपुर की जनता मन बना चुकी है कि इस बार यहां से भाजपा को जीतना है और विकास की गति को बढ़ाना है. सुरेश कश्यप ने कहा कि फतेहपुर में भाजपा मजबूत है और सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का संन्यास लेने का समय आ गया है. उनके कुछ नेता कह रहे हैं कि अगर उनके बूथ पर लीड नहीं आई तो वह संन्यास देंगे,लगता है कि इस बार कई कांग्रेस के नेता संन्यास लेने जा रहे हैं.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता इन चुनावों में अपनी हार को महसूस कर रहे हैं और चुनावों में प्रचार से दूरी बनाए रखे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि मंडी में सैनिकों और शहीदों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपमानजनक टिपणी की है जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी. हिमाचल देव भूमि और वीर भूमि है शायद कांग्रेस यह भूल गई है.
उन्होंने कहा कि जब से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु हुई है उसके बाद से अर्की की जनता की सुध लेने कोई भी कांग्रेस का नेता नहीं गया. कांग्रेस के नेता अपनी सहूलियत के हिसाब से घूम रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई अनुशासन ही नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इन उपचुनावों में और 2022 में भाजपा की सरकार बननी तय है क्योंकि भाजपा एकजुट होकर मैदान में उतरी है.