धर्मशाला/कांगड़ाः प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, इस वर्ष प्रदेश में दिसंबर माह में पंचयात चुनाव भी प्रस्तावित हैं, जिसके तहत पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंचायत के सभी ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति और जिला परिषद वार्डों का परिसीमन शुरू हो गया है. इसके अलावा वोटर लिस्ट में भी काम शुरू हो गया है.
जिला पंचायती राज विभाग के अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंचयात के चुनाव दिसंबर 2020 में होने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ओर से पंचायती राज विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं. अश्वनी कुमार ने कहा कि पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं, ग्राम पंचायतों के तहत सभी वार्डों का परिसीमन कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश मिल रहे हैं, जिसके तहत विधानसभा चुनावों में जो नए मतदाता बने हैं, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है.