पालमपुर:विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांगड़ा के पालमपुर पहुंचीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. पेपर लीक होने का कारण कितने बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन वर्तमान सत्तासीन सरकार द्वारा अपने चेहतों को बचाने के प्रयास में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जीत के लिए 45 सीटों के आंकड़े को पार करेगी. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की 15 की 15 सीटें (All Assembly constituencies in Kangra) जीतेंगे और कांगड़ा जिले को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में ही जनता ने बहुमत साबित कर दिया है जो एक ट्रेलर था अब तो फिल्म दिखाई जानी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और प्रदेश की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व की सरकार और लगभग पांच सालों की भाजपा सरकार के कार्यों को देखकर जनता खुद अंदाजा लगाए कि किसने क्या किया है. कांग्रेस ईमानदारी और विकास के कार्यों पर वोट (pratibha singh on esembly elections) मांगेंगी.