कांगड़ा/फतेहपुर: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा व चार विस सीटों पर टिकटों के लिए प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. एक-दूसरे का टिकट काटने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. बात करते हैं कांगड़ा में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की. यहां पर प्रत्याशी का नाम फाइनल होने से पहले बहुत कुछ रोचक देखने को मिल रहा है. इस सीट के लिए कांग्रेस के भवानी पठानिया का नाम फाइनल माना जा रहा है, लेकिन बीजेपी में तीन दावेदार सामने हैं.
इन तीनों में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. हुआ ये है कि टिकट मिलने से पहले फतेहपुर में पूर्व सांसद एवं मौजूदा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार के खिलाफ एक बार फिर से पोस्टर लगा दिए गए हैं. इन पोस्टरों में कृपाल परमार की फोटो के साथ 'गो बैक फतेहपुर की जनता करे पुकार, अबकी बार चक्की पार चक्की पार' लिखा है. यह पोस्टर रैहन बीजेपी कार्यालय व बाजार, गली में लगे हुए दिख रहे हैं.
कुछ शरारती तत्वों ने इन जगहों पर रातों-रात ये पोस्टर चिपका दिए. कोई इन पोस्टरों को विरोधियों की चाल बता रहा है तो कोई इसे शरारती तत्वों का कारनामा बता रहा है. कुछ भी हो, लेकिन इन पोस्टरों से राजनीति गरमा गई है. इससे पहले भी परमार के खिलाफ ऐसे ही पोस्टर लगे थे, लेकिन इस बार गो बैक का नारा भी जोड़ दिया है
उधर, पूर्व सासंद कृपाल परमार का कहना है कि ये कारनामा उनके विरोधियों का हैं. उनके विरोधी नहीं चाहते कि वे इस इलाके में राजनीतिक रुप से सक्रिय हों. इस कारनामें की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है. जाहिर है इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सासंद कृपाल परमार को कांग्रेस के सुजान सिंह पठानिया ने बीते विधानसभा चुनाव में पराजित किया था. अब पठानिया के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव होने जा रहा है.
हालांकि, परमार का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है पर दावेदारों में सबसे आगे उनका नाम ही है. टिकट के लिए उनकी दावेदारी मजबूत है पर इस तरह के पोस्टर लगने से इस इलाके में चर्चा का बाजार जरूर गरम है. ये नारा चक्की पार वाला कभी नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी खूब चलता था. इसका मतलब ये होता है कि शरारती तत्व, परमार को बाहरी मानते हुए. इस मर्तबा चक्की पार करवाना चाहते हैं. पठानकोट पंजाब का शहर है. कुछ लोग परमार को पठानकोट का निवासी मानते हैं. हालांकि,परमार जसूर से लगते कस्बा भलेटा में रहते हैं. यही पर उनका निवास स्थान है.
याद रहे कि दिवंगत कांग्रेसी नेता सत महाजन नूरपुर से चुनाव लड़ते थे. उनका कारोबार पंजाब के पठानकोट में भी था. इस नाते चुनावों में बीजेपी वाले नारा देते थे, अबकी बार चक्की पार. यही नारा अब बीजेपी के ही पूर्व सांसद कृपाल परमार के लिए लग रहा है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी, बोले- इस बार अपने घर में मनेगी दीपावली