हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा के दौरे पर सियासत तेज, राठौर बोले- बीजेपी कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग - अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिलासपुर

हिमाचल में उपचुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

boom on JP Nadda himachal visit

By

Published : Oct 7, 2019, 7:59 PM IST

धर्मशालाः प्रदेश में धर्मशाला व पच्छाद में उपचुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. प्रदेशाध्यक्ष राठौर ने कहा कि आलम यह है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिलासपुर लाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर लेकर दिल्ली चले गए.

धर्मशाला में प्रेसवार्ता में राठौर ने कहा कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बताएं कि उन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया. राठौर ने कहा कि हिमाचल से होने के नाते नड्डा को पीएम से बात करके हिमाचल के लिए स्पेशल पैकेज दिलवाना चाहिए, लेकिन अभी तक इस तरह की पहल जेपी नड्डा द्वारा नहीं की गई है.

वीडियो.

राठौर ने चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेने का अपील की. राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा को सीएम खुद लेने गए थे, जो कि कहीं न कहीं सरकारी धन का दुरुपयोग है, इसलिए इस यात्रा का खर्च बीजेपी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाबिल साबित हो रही है. राठौर ने कहा कि देश में लगातार हालात बदतर हो रहे हैं. बेरोजगारी और मंदी का आलम बढ़ता जा रहा है. आने वाला समय और भी खराब होने का अंदेशा है.

वहीं, राठौर ने आरोप लगाया कि धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए पूंजीपति सरकारी खर्च पर लाए जा रहे हैं, जिससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पुलिस व प्रशासन पर कोई पकड़ नजर नहीं आती, कानून व्यवस्था बदहाल हुई पड़ी है.

ये भी पढ़ें- अष्टमी पर मां दुर्गा पंडाल में हुआ संधि पूजन, 108 कमल के फूल और दियों से की गई विशेष पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details