कांगड़ा:कांगड़ा में नशा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल पुलिस ने चार मामलों में हजारों मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है, जिसमें एक महिला भी शमिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग जेर धारा 39, 33 और 11 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो मामलों में हुई देसी शराब बरामद
पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत आने वाले वार्ड नंबर तीन में 1 हजार 875 मिलीलीटर दुकानदार चमन लाल से पुलिस ने 1 हजार 875 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की, जबकि दूसरे मामले पुलिस ने टांडा मोड़ टिब्बी में महिन्द्र पाल निवासी टिब्बी से 5 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है. बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 39-33-11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.