हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना मास्क घूमने वालों के पुलिस ने काटे चालान, कानूनी कार्रवाई की भी दी चेतावनी - बिना मास्क चालान काटे

ज्वालामुखी में पुलिस ने बिना मास्क के शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे हैं और उन्हें हिदायत दी कि वे अगर वे फिर से बिना मास्क मिले तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

police fined peoples in jawalamukhi
police fined peoples in jawalamukhi

By

Published : Jun 26, 2020, 4:00 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वॉरियर्स मैदान में डटे हुए हैं. इसी क्रम में पुलिस भी इस महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के अभियान छेड़े हुए है. वहीं, अब मास्क नहीं पहने वालों पर पुलिस जुर्माना भी लगा रही है ताकि लोग इस वायरस के प्रति सचेत हो जाएं.

उपमंडल ज्वालामुखी में पुलिस ने बिना मास्क के शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे हैं और उन्हें हिदायत दी कि वे अगर वे फिर से बिना मास्क मिले तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, थाना ज्वालामुखी पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज रवि दत्त ने अपने कर्मियों के साथ शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत उन्होंने शहर में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे. साथ ही दुकान पर बिना मास्क पहने सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी.

वीडियो.

डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने बताया कि सरकार की हिदायत के अनुसार उन्होंने विशेष अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए हैं और यह कार्रवाई जारी है. अभी तक लगभग 12 चालान बिना मास्क पहने लोगों के काटे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 500 रुपये का चालान प्रति व्यक्ति के हिसाब से काटा जा रहा है. अगर भविष्य में भी उन्होंने मास्क नहीं लगाया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय ड्रग निवारण दिवस पर बोले DGP, प्रदेश में बढ़ रहा सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन

ये भी पढ़ें-चौपाल में दादा ने नाबालिग पोती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details