हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम पर कोरोना नियमों की अवहेलना का आरोप, पुलिस में शिकायत - jairam police complaint

कोरोना नियमों की अवहेलना को लेकर एक शख्स ने सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि जयराम ठाकुर के धर्मशाला दौरे के दौरान कचहरी चौक धर्मशाला में लगभग 300 लोगों की भीड़ इकठ्ठा थी. इसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल थे.

police complaint against cm jairam
police complaint against cm jairam

By

Published : Aug 16, 2020, 4:20 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के जिला कांगड़ा के चार दिवसीय दौरे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब सीएम के खिलाफ कोरोना नियमों की अवहेलना को लेकर एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वीरेंद्र कटोच ने जिला पुलिस अधिक्षक को ऑनलाइन शिकायत दी है.

बैजनाथ निवासी शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कोरोना महामारी के लिए निर्धारित कानूनों की अवहेलना को लेकर सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत में शिकायतकर्ता का कहना है कि जयराम ठाकुर के धर्मशाला दौरे के दौरान कचहरी चौक धर्मशाला में लगभग 300 लोगों की भीड़ इकठ्ठा थी. इसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल थे. वो भी ऐसे मौके पर जब कोरोन का संकट जारी है.

खुद भारत सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने कोरोना के प्रति आम लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. अगर कोई आम आदमी इस तरह की हरकत कर रहा है तो उनके खिलाफ भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है, तो ऐसे में सरकार को संचालित करने वाली शख्सियतों को कानून अपने दायरे में क्यों नहीं ला रहा.

इसके अलावा शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में जयसिंहपुर दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के साथ बदसलूकी का भी जिक्र किया है, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बच्चों और महिलाओं से उनकी मांगों को लेकर लाए पोस्टर छीन कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

एसपी विमुक्त रंजन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ईमेल के माध्यम से उनके पास एक शिकायत आई है. उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल के बाद कुछ कहने की बात कही.

ये भी पढ़ें-मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर हमला, कहा: राजनीतिक तौर पर चंबा को हाशिए पर धकेला

ये भी पढ़ें-IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details