ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी में शनिवार को पुलिस ने फल व सब्जियों की दुकानों पर दबिश देकर रेट लिस्ट की जांच की. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी रेट लिस्ट दुकानों के बाहर चिपकाने में जुट गए.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, एएसआई बलदेव राज शर्मा, हेड कांस्टेबल यशपाल व अन्य पुलिसकर्मियों ने तय दामों से अधिक दाम वसूलने की लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई की. इस बीच पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वह तय दामों पर ही सब्जियां व फल बेचे.
डीएसपी तिलक राज शांडिल ने कहा कि कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा लगाए गए दाम सही पाए गए हैं. हालांकि, कुछ दुकानों में दाम थोड़े आगे पीछे थे जिन्हें प्रशासन ने रोजाना जारी किए गए दामों की लिस्ट दी है. दरअसल दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगवा रहे हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने अब इन दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.