कांगड़ा: ज्वालाजी पुलिस ने एक राहगीर को 11 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिनेश कुमार निवासी बल्ल के रूप में हुई है.
नशे की खेप के साथ राहगीर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Passer-by
ज्वालाजी पुलिस ने एक राहगीर को 11 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आधे दी हट्टी के पास गुजर रहा एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर पुलिस को देखकर घबराने लगा. वहीं, पकड़ी गई शराब की मात्रा 8250 एमएल है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम जब पुलिस गश्त पर थी, तो इसी बीच आधे दी हट्टी के पास गुजर रहा एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली, तो 11 बोतल अवैध देशी शराब की बरामद हुई. पकड़ी गई शराब की मात्रा 8250 एमएल है.
डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने बताया कि बोतल अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.