हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाबालिग लड़की को बहला कर अगवा करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - पोस्को एक्ट

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोप में ज्वालाजी पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:53 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोप में ज्वालाजी पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धारा 363,366A व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार ज्वालाजी के साथ लगते क्षेत्र की महिला ने पुलिस के पास अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. महिला का आरोप था कि उसकी बेटी को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त युवक व युवती को रास्ते में पैदल जाते हुए पकड़ लिया. आरोपी युवक की पहचान मनीष कुमार निवासी हसोल डाकघर चोगाठ तहसील ज्वालाजी के रूप में हुई है. युवक किसी निजी होटल में नौकरी करता है.

डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करके गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को युवक का रिमांड खत्म होने के बाद फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details