कांगड़ाः पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक युवक को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंदौरा पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान तारा खड्ड में मिली. पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने मामले की पुष्टि की है.
युवक से10.32 ग्राम हेरोइन बरामद
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई मंजीत मनकोटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम तारा खड्ड से होते हुए टांडा की तरफ कच्चे रास्ते की ओर गश्त कर रही थी कि एक युवक पुलिस को देखकर अचानक दूसरी ओर भागने लगा. पुलिस को उसकी इस हरकत पर शक हुआ, जिस पर पुलिस ने उसे दबोचा और तलाशी लिए जाने पर उससे 10.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.