कांगड़ा: ज्वालाजी के सपड़ी और सुरानी के जंगल में सरकारी भूमि में हुए अवैध खैर कटान के मामले में एक और नया मोड़ आया है. मामले में पुलिस ने सोमवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान रमन कुमार निवासी पाईसा और अकबरदीन निवासी घिनारी गगरेट ऊना के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी रमन कुमार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. 5 पकड़े गए आरोपी पहले से ही पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनका रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सरकारी भूमि में अवैध खैर कटान मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद ये बात स्पष्ट हो गई है कि मामले में स्थानीय लोग भी शामिल हैं. ये बात देहरा के तहत आने वाले क्षेत्र से पकड़े गए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सामने आई है. वहीं, सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी 2 और भी गिरफ्तारियां हो सकती है. इस मामले को सुलझाने में पुलिस व वन विभाग की टीम सयुंक्त काम कर रही है, जिसमें वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी व वन रक्षक सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं.
जानकारी देते थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान ने बताया कि अवैध कटान के मामले में कुल अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनके द्वारा चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि 19 अप्रैल को सपड़ी और सुरानी के जंगल में 15 खैर के पेड़ अवैध रूप से काटे गए थे. सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने थाने में शिकयत दर्ज कराई गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था. इसी के तहत पुलिस ने 2 दिन के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सोमवार को भी 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.