कांगड़ा: सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमित शर्मा निवासी पटियाल थाना हरियाणा जिला होशियारपुर, मनीष कुमार निवासी गगरेट ऊना के रूप में हुई है.
दरअसल ये मामला 19 अप्रैल का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल में सरकारी भूमि पर लगे खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था. इस मामले को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई. इसी बीच जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि उक्त व्यक्ति पंजाब के होशियारपुर में छिपे बैठे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम होशियारपुर के लिए रवाना हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.