हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 दिन के भीतर पुलिस ने सुलाझाई चोरी की वारदात की गुत्थी,  ऊना में 2 आरोपी गिरफ्तार - चिंतपूर्णी थाना

चिंतपूर्णी थाना के तहत कुछ दिन पहले रेही गांव में एक घर से हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों की पहचान  शिवकुमार निवासी कांगड़ा, मलकीयत सिंह निवासी तहसील देहरा के रुप में हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 25, 2019, 1:44 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी थाना के तहत कुछ दिन पहले रेही गांव में एक घर से हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों की पहचान शिवकुमार निवासी कांगड़ा, मलकीयत सिंह निवासी तहसील देहरा के रुप में हुई है.

बता दें कि 15 दिन पहले रेही गांव में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया था और घर से 6 ग्राम सोना व 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ किए थे. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति नवजोत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी रात के ढाई बजे के कमरे में सो रही थी, तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि उक्त चोरी के मामले की जांच में एएस आई विचित्र सिंह, हैंड कॉन्स्टेबल फिरोज अख्तर को शामिल किया गया था. टीम ने मोबाइल लोकेशन का पता लगाया, जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हमीरपुर व ज्वालाजी थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं.

वीडियो

एसपी ने बताया कि रेही में घटना को अंजाम देने के दौरान दोनों बाइक पर बैठकर आए थे, जिसमें जिसमें एक आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया , जबकि दूसरा आरोपी बाहर निगरानी करता रहा. उन्होंने बताया कि चोरी हुए मोबाइल को रिकवर कर लिया है, जबकि मंगलसूत्र आरोपियों ने किसी सुनार को बेच दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details