कांगड़ा:हिमाचल के युवाओं को नशे ने किस कदर जकड़ा है इसका ताजा उदाहरण इंदौरा के छन्नी वेली में देखने को मिला. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है और प्रदेश में कर्फ्यू. बावजूद इसके एक युवक चिट्टे की तलाश में फर्जी डॉक्टर बन छन्नी वेली पहुंचा जिसे गांव वालों ने पकड़ लिया.
कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं. खाने-पीने से लेकर अन्य जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए वो अपने घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं. जबकि दूसरी ओर नशेड़ी अपने नशे के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. कांगड़ा जिला के इंदौरा गांव से ताल्लुक रखने वाला एक युवा फर्जी डॉक्टर बन छन्नी वेली पहुंच गया जहां ग्रामीणों ने उसकी खूब खातिरदारी की.
गांववालों ने इस युवक का एक वीडियो भी बनाया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह युवक फर्जी डॉक्टर बनकर रोजाना उनके गांव में आता रहता था. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जब वो रोज गांव में आने लगा और उसपर उनको शक हुआ तो इस बात का खुलासा हुआ कि वो युवक डॉक्टर नहीं बल्कि हेरोइन (चिट्टा) लेने आता था.
इसके बाद ग्रामीणों ने उस युवक पर निगरानी रखी और उसे पकड़ लिया. लोगों ने इसे हिदायत देते हुए कहा कि आगे से अगर वह गांव में मिला तो इस पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी. ग्रामीणों की ओर से जारी वीडियो में युवक बता रहा है कि वो यहां सैंपल लेने आया है, इसके लिए उसे अनुमति मिली हुई है.
ये भी पढ़ें:चंबा के सेरी में बारिश के चलते गिरा मकान, परिवार बेघर