धर्मशाला:केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग (President Penpa Tsering) आज से 12 मई तक जर्मनी, अमेरिका और कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर (Penpa Tsering three nation tour) रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग जर्मनी में थिंक टैंक की एक बैठक में भाग (Penpa Tsering Germany visit) लेंगे. जहां पर राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग की तिब्बती समुदाय के साथ बातचीत होगी. वहीं, चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भी इस बैठक में चर्चा होगी.
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग का अमेरिका में तिब्बती यूथ और युवा तिब्बती प्रोफेशनल के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम (Penpa Tsering America visit) रहेगा. बैठक में अमेरिका -तिब्बती आप्रवासन अधिनियम 1990 पर चर्चा होगी. तिब्बती अमेरिकी समुदाय के इतिहास पर फिर से विचार करना. जहां एड बर्नेट, तेनजिन नामग्याल टेथोंग और रिनचेन धर्लो सहित पैनलिस्ट विषय पर (Penpa Tsering Official tour) बोलेंगे.