हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर में लोगों को मिलेंगी नई सुविधाएं, इस दिन होगा शुभारंभ: प्रवीण कुमार - शांता कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट

वीएमआरटी विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर (Vivekanand Medical Institute Palampur) में 15 दिसंबर से लोगों को नई सुविधाएं मिलने वाली है. यहां पर 15 दिसंबर को कैथलैव, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जय प्रकाश संस्थान के संरक्षक जय प्रकाश गौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी शामिल होंगे.

Vivekanand Medical Institute Palampur
विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर

By

Published : Dec 13, 2021, 8:04 PM IST

कांगड़ा:वीएमआरटी विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर में 15 दिसंबर (Vivekanand Medical Institute Palampur) से लोगों को नई सुविधाएं मिलने वाली है. यहां पर 15 दिसंबर को कैथलैव, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इसका शुभारंभ जय प्रकाश संस्थान (Jai Prakash Sansthan palampur) के संरक्षक जय प्रकाश गौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में होगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने (Former MLA Palampur Praveen Kumar) बताया कि 29 वर्ष एक महीने के वाद शांता कुमार का संजोया सपना 15 दिसंबर को पूरा होगा. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर 1992 को बतौर मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar) ने पालमपुर स्थित होल्टा में सुप्रसिद्ध सुपर स्पेशलिटी अपोलो हॉस्पिटल की आधार शिला रखी थी.

उन्होंने कहा कि तब से लेकर शांता कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट (Shanta Kumar dream project) को सिरे चढ़ाने में कई उतार चढ़ाव आए. यहां तक की राजनीति के प्रतिशोध के चलते भी इसी प्रस्तावित हॉस्पिटल के पैसे को स्थानांतरित करके घुमारवीं कॉलेज का भवन बना दिया गया था, लेकिन दिग्गज भाजपा नेता ने हार नहीं मानी.

उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने नामी गिरामी हस्तियों व जनता के सहयोग से भव्य भवन का निर्माण कर यहां एक शानदार हॉस्पिटल बनाया, जहां बिना रुई और सूई के उपचार होता है. वहीं, दूसरी तरफ वीएमआरटी ट्रस्ट बहुत बढ़िया चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है. पूर्व विधायक ने बताया कि वीएमआरटी ट्रस्ट विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट के ही (VMRT Trust Palampur) तत्वाधान में 15 दिसंबर को हॉस्पिटल में नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे किया (Former CM Himachal Shanta Kumar) जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऊना में अवैध कटान का मामला, एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details