हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरेड़ पंचायत से पटवार वृत को उतराला किया गया शिफ्ट, लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - कंदराल व हरेड़ पंचायत

रविन्द्र राव ने कहा की जो हरेड़ पंचायत का पुराना भवन है, जिसमें की कई वर्षों से पटवार सर्कल का काम लगातार चला हुआ है. दोनों पंचायतों के युवा अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए इस महामारी के समय में अपना कार्य करवाने के लिए भटक रहे हैं.

People of Hared Panchayat submitted memorandum to Naib Tehsildar
फोटो फाइल

By

Published : Jul 25, 2020, 7:19 PM IST

कांगड़ाःबैजनाथ उपमंडल के कंदराल और हरेड़ पंचायत के लोगों ने रविनद्र राव के नेतृत्व में हरेड़ पंचायत से पटवार वृत को उतराला में शिफ्ट करने के विरोध पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

रविन्द्र राव ने कहा कि हरेड़ में पटवार वृत स्थायी रूप से चल रहा था, जिसे उतराला पंचायत में स्थानांतरण कर दिया गया है. इस फैसले का हरेड़ और कंदराल पंचायत के लोग कड़े शब्दों में विरोध कर रहे हैं. रविन्द्र राव ने कहा की इस पटवार वृत का मुख्य दो पंचायतों कंदराल व हरेड़ के लोगों को सार्वजनिक रूप से लाभ था, लेकिन इस पटवार वृत को बदलने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

पंचायत के बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं को अपना काम करवाने के लिए दूर जाना पड़ेगा. साथ ही उचित साधनों के न होते हुए जैसे की समयानुसार बसों का न होना लोगों की और मुश्किल बढ़ा देगा. रविन्द्र राव ने कहा की जो हरेड़ पंचायत का पुराना भवन है. उसमें कई वर्षों से पटवार सर्कल का काम लगातार चला हुआ है. दोनों पंचायतों के युवा अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए महामारी के समय में अपना कार्य करवाने के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर दोनों पंचायतों के लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो समस्त लोग सामूहिक तौर पर एकत्रित होकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details