हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में आफत की बारिश! भारी बरसात से कुसानों को नुकसान, धर्मशाला में दिन में हो गई 'रात' - हिमाचल में मानसून

हिमाचल प्रदेश में मानसून (Himachal Weather Update) ने दस्तक दे दी है. वहीं, कांगड़ा जिले के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि बारिश के कुछ किसान खुश हैं तो कुछ किसान दुखी भी हैं. दरअसल एक ओर बारिश होने के साथ ही कुछ किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है, बारिश के कारण सब्जियों के पौधे गलने से कुछ किसान दुखी भी हैं. इसके साथ ही बारिश के बाद बिजली गुल होने से भी ल्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Rainfall in kangra
धर्मशाला में दिन में हो गई रात.

By

Published : Jun 30, 2022, 6:04 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के केई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (heavy rainfall in kangra district) हो गया है. धर्मशाला में भारी बरसात के चलते दिन में ही रात का माहौल पैदा हो गया. धर्मशाला में वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की लाइटें जलाकर सड़क से गुजरता देखा गया. लोगों के घरों एवं आंगन में पानी भर गया है. हालांकि भारी बारिश के बीच किसानों के चेहरों पर खुशी भी है.

बारिश के बाद किसानों ने धान की बिजाई बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी ओर बारिश से सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है. जिले में किसान बड़ी संख्या में सब्जी की खेती करते हैं. यहां से उत्पादित सब्जी जिले के विभिन्न मंडियों तक जाती हैं, लेकिन बारिश के कारण सब्जी की खेतों में भी पानी भर जाने से पौधे सड़ना शुरू हो गए हैं.

कांगड़ा में आफत की बारिश. (वीडियो)

बिजली गुल होने से लोग परेशान: कांगड़ा शहर में मंगलवार रात 11 बजे से बिजली गुल होने के कारण भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बरसात से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन बिजली गुल होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. बुधवार के दिन भी बिजली न आने के कारण लोग विद्युत विभाग को कोसते नजर आए.

भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया है. एक ओर जहां जिला के निचले क्षेत्रों में लोग तेज बारिश (Himachal Weather Update) का सामना कर रहे हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो यहां काफी कम मात्रा में बारिश हो रही है. बरसात से छोटी नदियां भी उफान पर आई गई हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:Weather Update of Himachal: हिमाचल में मानसून की दस्तक, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, 4 जुलाई तक अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details