हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोवंश संरक्षण सोसायटी ने बैजनाथ के इस गांव में गौ सैन्चुरी खोलने के लिए सरकार से की अपील - Cow sanctuary

उपमंडल बैजनाथ में सुभद्रांचल असहाय गोवंश संरक्षण सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई है. मीटिंग में गौशाला बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

people demand of gau sadan built in subhadranchal village
गांव

By

Published : Sep 4, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:50 PM IST

कांगड़ा/बैजनाथ: उपमंडल के गांव अम्वोटू किल्ही में सुभद्रांचल असहाय गोवंश संरक्षण सोसायटी की बैठक अध्यक्ष रमेश भाऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मीटिंग में हिमाचल प्रदेश सरकार गौ सेवा आयोग के सदस्य राजिन्दर राणा व स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद रहे.

सुभद्रांचल असहाय गोवंश संरक्षण सोसायटी के अध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि क्षेत्र में प्रस्तावित गौशाला के लिए 200 करनाल भूमि शामलातदेह खड्ड के किनारे उपलब्ध है, जहां 500 गोवंश को आसानी से पाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि गोमूत्र एवं गोवर आधारित उद्योग लगाकर गोशाला को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने हिमाचल गौ सेवा आयोग से गौ सैन्चुरी बनाने की मांग की है.

वीडियो.

सुभद्रांचल असहाय गोवंश संरक्षण सोसायटी के सचिव मनजीत डोगरा ने कहा कि इस इलाके की चार पंचायतों ने हमें गोशाला संचालन के लिए प्रस्ताव दिए हैं. ऐसे में सरकार यहां गौ सैन्चुरी चलाती है, तो लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी. उन्होंने सहाय पशुओं के लिए गौ सैन्चुरी खुलने के लिए सरकार से आग्रह किया है.

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक असहाय गोवंश सड़क पर भटक रहे हैं, जबकि प्रदेश में 35 लाख हेक्टेयर गोचर भूमि उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 37 करोड़ रुपये शेड बनाने के लिए जमा है, जिसमें से 17 करोड़ रुपये बेहतर शेड बनाने के लिए खर्च हो गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से सादे और कम खर्च के शेड बनाने की मांग की है, ताकि शेष राशि गौवंश के चारे और रखरखाव के ऊपर खर्च की जा सके.

ये भी पढ़ें:काजा से एयरलिफ्ट कर IGMC लाए गए घायलों का इलाज जारी, स्थिति पहले से बेहतर

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details