पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर में स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास अधिकारी और सीडीपीओ की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि उपमंडल में बहुत से लोग विदेश की यात्रा करके आए हैं. इन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. अब तक 220 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए एक पटवारी, पंचायत सेकटरी, आंगनबाड़ी वर्कर और वॉर्ड मेंबर की एक टीम गठित की है. टीम लगातार उन लोगों से संपर्क करेगी. लोगों को अपने घरों में ही होम क्वारंटाइन होना होगा.