हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मां ज्वाला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन के लिए दिल्ली-हरियाणा से भी पहुंच रहे लोग - कांगड़ा

नव वर्ष के मौके पर विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी में दर्शन के लिए श्रद्धालु हजारों की तादाद में पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

People arriving from Delhi Haryana to visit Shaktipeeth Jwalamukhi at kangra
ज्वालामुखी मंदिर.

By

Published : Jan 2, 2020, 1:20 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में नव वर्ष के दूसरे दिन मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया.

नव वर्ष में बीती रात से दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने ज्वालामुखी मंदिर में हवन किया. इसके बाद मां के चरणों में हलवा-पूरी और चने का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. श्रद्धालुओं ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दर्शन के लिए पिछले 21 सालों से नए साल के मौके पर ज्वालामुखी मंदिर में आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. वहीं श्रद्धालुओं को अनाउंसमेंट के जरिए लंगर और माता के दर्शन के लिए समय समय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया ज्वालामुखी मंदिर में साल के पहले दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए. इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से लंगर की सुविधा की गई है.

ये भी पढ़ें: नववर्ष के लिए ज्वालाजी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध

ये भी पढ़ें: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतवानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details