ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में नव वर्ष के दूसरे दिन मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया.
नव वर्ष में बीती रात से दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने ज्वालामुखी मंदिर में हवन किया. इसके बाद मां के चरणों में हलवा-पूरी और चने का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. श्रद्धालुओं ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दर्शन के लिए पिछले 21 सालों से नए साल के मौके पर ज्वालामुखी मंदिर में आ रहे हैं.
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. वहीं श्रद्धालुओं को अनाउंसमेंट के जरिए लंगर और माता के दर्शन के लिए समय समय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.