हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में 4 और गिरफ्तार - kangra news hindi

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले (constable recruitment paper leak case) में 4 और नई गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की गई हैं. एसआईटी ने शक के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

People arrested in paper leak case
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक

By

Published : May 8, 2022, 10:11 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में 4 और नई गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की गई है. बताते चलें कि इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी टीम का गठन किया था जिसको लेकर एसआईटी टीम के (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) सदस्य हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों में छानबीन के लिए निकल चुके थे. इसी कड़ी में रविवार को एसआईटी ने शक के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में विशाल निवासी देहरा, विजय किशोर निवासी जिला मुकेरिया पंजाब, विपिन निवासी तहसील गुनियारी और नरेंद्र कुमार निवासी उत्तराखंड से गिरफ्तार किए गए हैं. अब इन चारों लोगों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) की जाएगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू द्वारा इस मामले की निष्पक्ष एवं गहनता से जांच करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था. वहीं, इस मामले को अब सीआईडी के सपुर्द भी कर दिया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक और FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details