धर्मशाला/कांगड़ाः कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग अपने काम काज के लिए बाहर जाने से डर रहे हैं. वहीं, परिवहन विभाग लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. ई-परिवहन सुविधा का लाभ आज जिला कांगड़ा में लोग ले रहे हैं.
इसके चलते आरटीओ कार्यालय में लोगों को आने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे ही ई-परिवहन सुविधा का लाभ लोग उठा सकते हैं. हालांकि, कई जगह तकनीकी दिक्कतें भी आ रही है, लेकिन विभाग इसका समाधान तुरन्त कर रहा है. प्रदेश भर के लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं.
वहीं, आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि थोड़े समय में कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के 10 परमिट ऑनलाइन जारी किए गए हैं.
वहीं, ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट 44 , गुड्स परमिट 38, नेशनल परमिट 7, ट्रांसफर ऑनर शिप 31 और 13 एनओसी जारी की गई है. विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों को इस सुविधा का काफी लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें ऑफिस में भी इसकी सुविधा दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःलाहौल से पैदल मणिमहेश के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था, 65 किलोमीटर की है दुर्गम यात्रा