हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी - ज्वालाजी

ज्वालाजी के मुख्य मंदिर मार्ग में कैनोपी के कार्य के दौरान गंदी नालियों के बीच पीने की पाइप लाइन गुजार दी है, जिसके वजह से स्थानीय लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी की लीकेज की वजह से पानी दूषित होने का खतरा बना हुआ है.

people angry of IPH department in kangra

By

Published : Jul 24, 2019, 11:34 PM IST

कांगड़ा: ज्वालाजी के मुख्य मंदिर मार्ग में कैनोपी के कार्य के दौरान सड़क किनारे हो रहे कार्य को गैर जिम्मेदाराना तरीके से किया जा रहा है. आलम ये है कि गंदी नालियों के बीच पीने की पाइप लाइन गुजार दी है, जिसके वजह से स्थानीय लोगों में रोष है.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी की लीकेज की वजह से पानी दूषित होने का खतरा बना हुआ है. हैरानी की बात ये है कि जहां पीने के पानी की पाइपों की गहराई लगभग 1 फीट होनी चाहिए, वहां आधे फीट की बनी हुई नालियों के बीच में से इन पाइपों को गुजारा गया है. इस कार्य को एबीडी विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से कैनोपी बनाने का कार्य किया जा रहा है.

पानी की पाइप के ऊपर ही निकास नाली का निर्माण किया जा रहा है. जिससे निकास नाली आने वाले समय मे अवरुद्ध हो सकती है और पानी के पाइप भी जाम होने की स्थिति में रिपेयर नहीं की जा सकती है. साथ ही बारिश व गंदे पानी की निकासी के लिये नालियां भी बनाई जा रही हैं, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर पानी के पाइप भी निकास नालियों में ही दबाए जा रहे हैं.

वीडियो

पानी की पाइप के ऊपर ही निकास नाली का निर्माण किया जा रहा है. जिससे निकास नाली आने वाले समय मे अवरुद्ध हो सकती है और पानी के पाइप भी जाम होने की स्थिति में रिपेयर नहीं की जा सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निकास नालियां बनाने वालों को आईपीएच विभाग से मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पानी की पाइपों से दूर नाली बनाई जाए, ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने बताया कि जल्द ही बैठक करके एडीबी को नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दी जाएगी और आईपीएच विभाग से भी इस बारे बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details