धर्मशाला: निर्वासित तिब्बत सरकार (केंद्रीय तिब्बती प्रशासन) के नए राष्ट्रपति की घोषणा कर दी गई है. पेंपा सेरिंग निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. निर्वासित तिब्बत सरकार के चुनाव आयोग द्वारा इसकी पुष्टि की गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी
निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त वांगड़ु सेरिंग ने इस बात की जानकारी दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति पद के लिए पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे के बीच मुकाबला हुआ था.
दो चरणों में हुआ था चुनाव
मतदान दो चरणों में हुआ था. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पेंपा सेरिंग को 343324 मत पड़े, जबकि केलसंग दोरजे को 28907 वोट मिले. मुख्य निर्वाचन आयुक्त बांगड़ू सेरिंग ने निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों और सिक्योंग (राष्ट्रपति) का परिणाम ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से घोषित किया.
3 जनवरी को तिब्बतियों ने निर्वासित तिब्बत सरकार के पीएम पद समेत 45 सदस्यीय निर्वासित संसद के उम्मीदवारों के लिए पहले चरण का मतदान किया था. दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी.