कांगड़ाःराज्य के सबसे बड़े कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर में मरीजों में संक्रमण से उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए उपचार के साथ-साथ प्रवचन और भजन भी सुनाए जा रहे हैं. हर वार्ड में दो-दो एलईडी टीवी के साथ प्रवचन और भजन सुनने के लिये म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है.
24 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनलाइन परौर में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल का लोकार्पण किया. 25 मई को इस अस्पताल में नौ संक्रमित रोगियों की उपचार के लिए भर्ती किया गया है. प्रारंभिक तौर पर यहां पर ऑक्सीजन सहित 256 बेड की व्यवस्था रोगियों के लिए की गई है.
मरीजों को मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल में मिल रही ये सुविधाएं
मरीजों के लिये हर वार्ड में ही गर्म और ठंडे पानी की उपलब्धता के लिये वाटर डिस्पेंसर, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी की सुविधा, इंटरकॉम टेलीफोन सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है. राधा स्वामी सत्संग के सेवकों की ओर से मरीजों और स्टाफ के लिए शुद्ध घी में तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. तीमारदारों के ठहरने के भी संस्थान में ही स्थान निर्धारित किया है. पूरे संस्थान को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा गया है.
लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक रातदिन कार्यरत
मरीजों की जानकारी के लिए यहां कंट्रोल रूम स्थापित है, जहां लोग टेलीफोन से जानकारी हासिल कर रहे हैं. यहां लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक, नर्सें और अन्य स्टाफ रात दिन कार्यरत है. वार्डों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन करने के लिए स्टाफ नियुक्त किया गया है.