धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में 7 मई को खालिस्तान के बैनर टांगने के मामले में शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार हुए दूसरे आरोपी परमजीत सिंह को आज कोर्ट में पेश किया (Paramjit Singh will be presented in Dharamshala court today)जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस और हिमाचल पुलिस की एसआईटी की संयुक्त टीम ने दूसरे आरोपी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया.परमजीत सिंह पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के गांव सैदपुर इलाके से गिरफ्तारी की गई है. पुलिस के मुताबिक परमजीत चमकौर साहिब के रूरकी हीरा गांव का रहने वाला है.
एक आरोपी 16 मई तक रिमांड पर :हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने इससे पहले इसी मामले में पंजाब के लुधियाना जिले के मोरिंडा के रहने वाले हरबीर सिंह को गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पुलिस को पूछताछ के लिए 16 मई तक पुलिस रिमांड मिला है. बता दें कि धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर 7 मई की रात अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए थे. उसके बाद एसआईटी का गठन कर तफ्तीश शुरू की गई. दो आरोपियों को अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.