धर्मशाला: बरसात के बाद मौसम साफ होने से बैजनाथ बिड स्थित पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में 2 माह से भी ज्यादा समय से लगा प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया गया है. खेल के शुरू होने से घाटी में पर्यटकों का आना भी आरंभ हो गया है.
2 महीने बाद बीड़ बिलिंग में शुरू हुई पैराग्लाइडिंग, भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक - पर्यटन विभाग धर्मशाला
बैजनाथ बिड स्थित पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में 2 माह से भी ज्यादा समय से लगा प्रतिबंध हटने के बाद पर्यटकों का आना भी आरंभ हो गया है.
Paragliding
बैजनाथ एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग से उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि टैंडम और सोलो पायलटों को पूरे मापदंडों के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें कि बरसात की वजह से 15 सितंबर तक प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग करने से रोक लगाई थी. वहीं, मौसम साफ होने से बार फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच देखने को मिलेगा.