हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचरुखी पुलिस थाना सील, एहतियात के तौर क्वारंटाइन किए गए कर्मचारी - क्वारंटाइन किए गए कर्मचारी

पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव होने के पंचरुखी पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है. साथ ही थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. एसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर थाने में तैनात लगभग 2 दर्जन पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है.

police constable corona positive
police constable corona positive

By

Published : May 12, 2020, 8:27 PM IST

कांगड़ाः जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस की चपेट में एक पुलिस कर्मचारी भी आ गया है. पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव होने के पंचरुखी पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है. साथ ही थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है.

पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम पालमपुर और डीएसपी पालमपुर ने पंचरुखी का दौरा किया. डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि बीते रोज पालमपुर में आईएलआई के तहत सैंपल लिए गए थे. इन सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर पंचरुखी थाने में तैनात 50 वर्षीय कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि अभी तक कांस्टेबल की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है.

अमित शर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर थाने में तैनात लगभग 2 दर्जन पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही पुलिस थाना सील करने के अतिरिक्त पुलिस आवास भी सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह के लिए पंचरुखी पुलिस थाना अस्थाई तौर पर बंद किया गया है लिहाजा लोगों की शिकायत अब पालमपुर थाना में दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त संक्रमित पुलिस जवान की विभिन्न जगह ड्यूटी लगी थी व उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

वीडियो

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले सामने आए हैं. इनमें से एक पुलिस कर्मी भी शामिल है. पुलिस कर्मचारी का प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव होने का ये पहला मामला सामने आया है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने अपने सभी जवानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-'ढिंगरी मशरूम' से मजबूत होगी स्पीति घाटी की आर्थिकी, व्यापक स्तर पर की जाएगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details