देहरा/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के तहसील हरिपुर की ग्राम पंचायत बिलासपुर के पंचायत कार्यालय में गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का मामला सामने आया है. इस आगजनी में कार्यालय में रखा पंचायत का कुछ रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत घर के भवन से धुआं निकलता हुए देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पंचायत प्रधान व अन्य सदस्यों ने कार्यालय का दरवाजा खोला और देखा की कार्यालय की एक अलमारी में रखा हुआ रिकॉर्ड जल गया है.
पंचायत प्रधान ने इस घटना की जानकारी पुलिस थाना हरिपुर को दी. साथ ही खंड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां को भी इस घटना की जानकारी दी गई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना हरिपुर की जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंची और स्थितियों का जायजा लिया. पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों के बयान कलमबद्ध करने के बाद वहां उपस्थित लोगों के बयान भी दर्ज किए.
स्थानीय लोगों ने घटना को बताया साजिश
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत घटी है. पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं को छुपाने को लेकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.
पंचायत पर कुछ दिन पहले लगे थे विकास कार्यों में अनियमितताओं के आरोप