हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर का जताया आभार, भेंट किया आभार पत्र - राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर

पालमपुर प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर की निःस्वार्थ सेवाओं के लिए परौर जाकर आभार पत्र भेंट किया. इस मौके पर तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अनिल धीमान, गुरमुख और दिनेश कटोच शामिल रहे.

palampur latest news, पालमपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 6, 2020, 5:23 PM IST

पालमपुर:राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर में इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में रखे जा रहे प्रत्येक व्यक्ति को सत्संग की ओर से निःशुल्क पौष्टिक भोजन, फल, छोटे बच्चों के लिए दूध, बुजुर्गों के लिए खिचड़ी और मिनरल वॉटर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

प्रतिदिन भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सैंकड़ों सेवक दिन-रात यहां सेवाएं दे रहे हैं. पालमपुर प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर की निःस्वार्थ सेवाओं के लिए परौर जाकर आभार पत्र भेंट किया. इस मौके पर तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अनिल धीमान, गुरमुख और दिनेश कटोच शामिल रहे.

फोटो.

एसडीएम ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर में इंस्टीटयूशन क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किया गया है और इसके संचालन में प्रशासन को राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर बहुत ज्यादा सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से यहां ठहरने वाले सभी लोगों को चाय ब्रैक फास्ट, लंच और डिनर के साथ फलों और दूध इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैंकड़ों सेवक जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं उनको पौष्टिक भोजन तैयार कर उन्हें पैक कर लोगों उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस भोजन की तारीफ यहां रूकने वाले हर व्यक्ति ने की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में कोरोना के खिलाफ जंग में जो सहयोग राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर द्वारा प्राप्त हो रहा है प्रशासन उसके लिए आभारी हैं.

ये भी पढ़ें-केरल की तरह देवभूमि हिमाचल में गर्भवती गाय को पेड़े में खिलाया विस्फोटक, उड़ा जबड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details