धर्मशाला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी है. बुधवार को पालमपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा करते हुए लोगों से कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट मांगा.
विपन परमार ने स्मृति ईरानी की शान में पढ़े कसीदे, कहा- केंद्रीय मंत्री की अमेठी से होगी जीत - कांगड़ा
कांगड़ा के पालमपुर में बीजेपी कैंडिडेट किशन कपूर से लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए किशन कपूर के लिए वोट मांगा.
पालमपुर में जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.
पालमपुर में जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी के साथ मंच पर मौजूद प्रदेश सरकार के मौजूदा मंत्री विपन सिंह परमार ने अपने संबोधन में स्मृति ईरानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बार जब 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे तो स्मृति ईरानी अमेठी से इस बार जीत कर आएंगी. विपन सिंह परमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी के धारवाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का भी जिक्र किया.