हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अफसर पत्नी का MLA नैहरिया पर संगीन आरोप, मां बनने के लिए बनाता था दबाव

एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने अपने पति और धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ओशिन ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वे विधायक पति पर कई संगीन आरोप लगा रही हैं.

Oshin Sharma accused MLA Vishal Nehria of forcing her to become pregnant
फोटो.

By

Published : Jun 26, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 1:58 PM IST

शिमला: धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी और HAS अधिकारी ओशिन शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. ओशिन ने नैहरिया पर मारपीट-मानसिक प्रताड़ना के अलावा कई संगीन आरोप लगाएं हैं.

ओशिन शर्मा ने वायरल वीडियो में कहा कि विशाल उन पर लगातार मां बनने के लिए दबाव डालते थे. ओशिन ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट होने से बचती रही, और मुझे नहीं लगता था कि विशाल पिता बनने के लिए मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट हैं.

ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

26 अप्रैल 2021 को ही विधायक विशाल नेहरिया ने एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली हैं. अब ओशिन शर्मा ने नेहिरया पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में ओशिन नेहरिया पर कई आरोप लगाते हुए अपने साथ हुए जुल्म का सुबूत भी दिखा रही हैं.

वायरल वीडियो.

शादी से पहले भी मारपीट का आरोप

वीडियो में लगे आरोपों के मुताबिक दोनों के बीच शादी से पहले भी सब कुछ ठीक नहीं था. ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नेहरिया ने उनके साथ फरवरी 2021 में चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट की जारी रही.

पुलिस से सुरक्षा की मांग

वीडियो में नेहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. साथ ही खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. ओशिन का कहना है कि वीडियो बनाने का उनका सिर्फ एक मकसद है कि ताकि जो उन्होंने सहा, इस तरह का जुल्म किसी और के साथ न हो.

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA नेहरिया पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, वीडियो किया जारी

ये भी पढ़ें: विशाल नेहरिया की बढ़ी मुश्किलें! पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, आज रखेंगे अपना पक्ष

Last Updated : Jun 26, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details