धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. सदन में प्रश्नकाल के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना की स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा उठाया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल किया कि क्या स्वां नदी में अवैध खनन का कारोबार चल रहा है और क्या ये जेसीबी द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा की क्या रोजाना रेत के हजारों ट्रक वहां से निकल रहे हैं, अगर ऐसा है तो सरकार इसकी रोकथाम के लिए क्या कर रही है. इस पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा ऐसा कुछ नहीं है. उद्योग मंत्री के जवाब से बिफरे विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अवैध खनन के जरिए अराजकता फैलाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन के कारण आईपीएच की स्कीमें फेल हो चुकी हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने सदन में मांग रखी गई कि वहां पुलिस बटालियन तैनात की जाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस वहां जाती नहीं है. यह सारा काम मिलीभगत से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी सड़कें टूटने की शिकायतें दर्ज करवा रहा है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद से जाग ही नहीं रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नित्री ने कहा कि आज प्रदेश में नशा माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया सक्रिय है. इन लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है.
ये भी पढ़े: सिरमौरी ताल के लोग आज भी नटनी का श्राप झेलने को मजबूर, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी