धर्मशाला:देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. एहतियात के तौर में हिमाचल में कर्फ्य लगाया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत होते ही कुछ क्षेत्रों में छूट के दायरे को भी बढ़ा दिया है. वहीं, जिला कांगड़ा में अस्पतालों के अंदर ओपीडी सेवाएं भी शुरू कर दी गई है, ताकि अस्पतालों में आने वाले लोग अपना उपचार करवा सके. वहीं, धर्मशाला जोनल अस्पताल की बात की जाए तो ओपीडी सेवाएं शुरू होते ही लोगों ने आना शुरू कर दिया है. कोरोना के डर से लोग ओपीडी में पहले के मुकाबले कम देखे गए. लोग अपना इलाज करवाने ओपीडी तो पहुंचे लेकिन पहले के मुकाबले कम संख्या में आए थे.
धर्मशाला के एमएस डॉ. दिनेश महाजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अस्पताल में ओपीडी सेवाएं मंगलवार से शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर जगह लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. को अस्पताल में लोगों में भीड़ तो नहीं थी लेकिन ओपीडी में लोग आए थे.