धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली एसओएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. एसओएस मिडिल, मैट्रिक और जमा दो की परीक्षा के लिए छात्र 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इसके बाद 250 रुपये लेट फीस के साथ 6 से 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा, जबकि 500 रुपये लेट फीस के साथ 21 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पास नही हुए हैं, वे ट्रांसफर आफ क्रेडिट (टीओसी) के लाभ के साथ उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.