हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ट्रक-बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत एक घायल, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती देखने आए थे धर्मशाला - फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. दोनों बाइक पर धर्मशाला फॉरेस्ट गार्ड भर्ती देखकर डमटाल वापस जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 27, 2021, 8:06 PM IST

धर्मशला: पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भाली में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार अभिषेक (19) पुत्र किशोर लाल व विशाल (19) पुत्र नरेश कुमार निवासी डमटाल (मोहटली) मोटरसाइकिल (पीबी 06एएक्स-3238) के माध्यम से धर्मशाला में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती देखने गए आए थे. भर्ती देखकर घर वापस जा रहे थे उसी दौरान भाली में ट्रक (पीबी 07एई-0310) की चपेट में आ गए, जिसमें मोटरसाइकिल चालक 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र किशोर लाल की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार विशाल गंभीर घायल हो गया.

हादसे में घायल विशाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला में दी गई. जिस पर कोटला पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि भाली में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक अभिषेक की मौत हो गई और विशाल गंभीर घायल हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक लखवीर सिंह निवासी मुकेरिया पुलिस की हिरासत में है.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश

ये भी पढ़ें :हिमाचल में जगह तलाश रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन, जल्द खोलेंगे अकादमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details