हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू, इस कारण लिया गया फैसला - ट्रैफिक प्लान

धर्मशाला में लगातार बढ़ते यातायात के दबाव के चलते 30 दिनों के लिए वन-वे सिस्टम लागू किया गया है. वन-वे व्यवस्था ट्रैफिक प्लान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिदिन लागू रहेगा.

Dharamshala

By

Published : Sep 23, 2019, 10:53 AM IST

धर्मशालाःपर्यटन नगरी धर्मशाला में लगातार बढ़ते यातायात दबाव के चलते 30 दिनों के लिए वन-वे सिस्टम लागू किया गया है. जिला दंडाधिकारी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.

धर्मशाला में साल भर पर्यटकों की आमद लगी रहती है, ऐसे में लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. जिला व पुलिस प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसके समाधान के लिए शहर में वन-वे व्यवस्था लागू की गई है, जो कि पहले चरण में 30 दिनों तक जारी रहेगी.

धर्मशालामेंट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत जाम की समस्या से निजात के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है.

ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • वन-वे व्यवस्था ट्रैफिक प्लान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिदिन लागू रहेगा.
  • मैक्लोडगंज की ओर धर्मशाला से जाने वाले छोटे व मीडियम वाहन या वाया गांधी चौक, कोतवाली बाजार, फव्वारा चौक, खड़ा डंडा रोड़ से मैक्लोडगंज, या तो गांधी चौक, कोतवाली बाजार, फव्वारा चौक कैंट रोड़, धर्मशाला कैंट से मैक्लोडगंज से आगे बढ़ेंगे.
  • मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहन खड़ा डंडा रोड़, सेशन हाउस, डीसी निवास, कैंट बाईपास से गांधी चौक और वाया धर्मशाला कैंटोनमेंट से बाईपास से गांधी चौक. मैक्लोडगंज से आने वाले वाहन कोतवाली बाजार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
  • धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले भारी वाहन वाया गांधी चौक, बाईपास, धर्मशाला कैंट से मैक्लोडगंज जाएंगे और वापसी भी इसी रूट से करेंगे.
  • खनियारा से धर्मशाला आने वाले हलके वाहनों को गमरु पुल से शुल्का नर्सिंग होम से बाबा मेडिकल स्टोर के लिए डायवर्ट किया जाएगा. गमरु पुल से टी-प्वाइंट रोड़ जो कि श्यामनगर से जोड़ता है, वो एरिया नो पार्किंग जोन रहेगा.
  • खनियारा से धर्मशाला आने वाले भारी वाहनों का रूट वाया दाडऩू से दाड़ी आईटीआई रहेगा.
  • एमरजेंसी वाहन वन-वे व्यवस्था में कहीं से भी जा सकेंगे. दोपहिया वाहन वन-वे व्यवस्था में दोनों तरफ से जा सकते हैं.

वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव और आए दिन लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के तहत 30 दिनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है. जिला दंडाधिकारी द्वारा इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details