हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घियारी पुल पर तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौके पर मौत - dharamshala news

सिद्धबाड़ी के पास घियारी पुल के पास शुक्रवार रात 11 बजे के करीब एक बाइक तेज गति से पहले पेड़ से टकराई और उसके बाद साथ लगती दुकान में जा घुसी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

accident in Sidhbari
घियारी पुल पर सड़क हादसा

By

Published : Jul 11, 2020, 11:24 AM IST

धर्मशाला:सिद्धबाड़ी के पास घियारी पुल के पास शुक्रवार रात को एक बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात शुक्रवार रात 11 बजे के करीब एक बाइक तेज गति से पहले पेड़ से टकराई और उसके बाद साथ लगती दुकान में जा घुसी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की पहचान अविनाश उम्र 22 साल पुत्र विजय निवासी पद्धर के रूप में हुई है. देर रात हुई इस दुर्घटना का पता सुबह सैर पर निकले युवकों को चला और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी. पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि से युवक की मौत सिर पर गहरी चोट लगने से हुई प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि हादसे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक की स्पीड तेज थी और युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि युवक के पिता बैंक से रिटायर्ड अधिकारी हैं. घर में माता-पिता के अलावा उसका एक भाई भी है.

ये भी पढ़ें:नाहन विस क्षेत्र को मिली 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति, कांग्रेस ने की अनदेखी: डॉ. बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details