धर्मशाला:तपोवन स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तान झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (One Person arrested from Punjab in connection with Khalistan flag)है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम हरबीर सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह और उम्र 30 साल है. आरोपी लुधियाना जिले के मोरिंडा के रुपनगर में शुगर मील के पास वार्ड नंबर एक का रहने वाला है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बुधवार सुबह रोपड़ के चमकपुर जिले में परमजीत सिंह के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. पहली गिरफ्तारी एसआईटी इंचार्ज आईपीएस विमुक्त रंजन की निगरानी में की गई है.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस: मोरिंडा में पकड़ा गया व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से हिमाचल आया था और धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में रात को रुका था. उसके बाद यह होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को झंडे और वॉल राइटिंग करने के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया. कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंदा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है.