धर्मशाला: शाहपुर के रैत में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्कूटी और बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है. मृतक की पहचान राहुल निवासी चुड़था नेरटी के रूप में हुई है.
पठानकोट-मंडी NH पर स्कूटी और बस की टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल - युवक की मौत
मृतक राहुल व घायल मनीष कुमार स्कूटी में चंबी जा रहे थे, इसी बीच रैत मोड़ पर पालमपुर से भरमौर जा रही निजी बस से भिंड़त हो गई. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष घायल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल व मनीष कुमार स्कूटी में चंबी जा रहे थे, इसी बीच रैत मोड़ पर पालमपुर से भरमौर जा रही निजी बस से भिंड़त हो गई. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसएचओ हेम राज ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्कूटी चालक की गलती नजर आ रही है, जिससे स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 279 और 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.