नूरपुर: वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया की मौजूदगी में नूरपुर ब्लॉक के प्रधानों व उपप्रधानों का आज शपथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. इसी बीच उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का उद्देश्य पंचायतों में विकास को गति देना होना चाहिए.
प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी से करना होगा काम
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पिछले पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बेहतर काम किया है, लेकिन अब आप सब नए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी की है कि आप अपने को कैसे बेहतर साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि बिना किसी राजनीतिक संकोच के उनके पास आये और जो भी विकासकार्यों के लिए नया प्रोजेक्ट है उसे लेकर उनसे बात करे और वो सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो हमेशा विकास के साथ है और उसमें कोई राजनीति नहीं होगी.