हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम का कांगड़ा दौरा: नूरपुर प्रदेश का दूसरा पुलिस जिला, पंजाब से लगते 4 निर्वाचन क्षेत्रों को करेगा कवर - second police district

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर के लिए नए पुलिस जिले की घोषणा (Jairam visit to Kangra) की. यह पंजाब के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों वाले 4 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगा. जानकारी के मुताबिक बद्दी के बाद यह राज्य का दूसरा पुलिस जिला होगा.

जयराम का कांगड़ा दौरा
जयराम का कांगड़ा दौरा

By

Published : Jun 3, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 8:44 AM IST

धर्मशाला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर के लिए नए पुलिस जिले की घोषणा (Jairam visit to Kangra) की. यह पंजाब के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों वाले 4 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगा. जानकारी के मुताबिक बद्दी के बाद यह राज्य का दूसरा पुलिस जिला होगा. उन्होंने नूरपुर में बिजली बोर्ड के अलग वृत की भी घोषणा की, जो इन चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा. मुख्यमंत्री ने सुलयाली, जाच्छ, खैरियां में पशु अस्पताल और बडुही में पशु औषधालय खोलने की घोषणा की. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरियां की क्षमता 30 बिस्तरों तक बढ़ाने, सुखर, फट्टू-दा-बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मौजूदा बीएमओ कार्यालय का नाम गंगथ से नूरपुर में परिवर्तित करने की घोषणा की.


जनसभा से सौगातों की बरसात:उन्होंने खेल, सौगत और मेकड़ में आयुर्वेदिक उपकेंद्र खोलने की भी घोषणा की उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला, डनी और खाजन को जमा दो में स्तरोन्नत करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्योरा में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटी में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला बडुही खास, खेड़, बागनी, थोड़ा भलुं, माओ (पुंडर) और थोड़ा को राजकीय उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने की घोषणा की .उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडुही को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की .मुख्यमंत्री ने औंद, बरंदा और बासा में नए पटवार वृत खोलने की घोषणा की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 163.55 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद नूरपुर चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं की.

कोरोना काल में भी नहीं थमा विकास:जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प और प्रदेश के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.प्रदेश सरकार ने कोरोना के संकट काल भी में प्रदेश में विकास की रफ्तार नहीं थमने दी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नूरपुर खंड के लोगों के लिए 100.32 करोड़ की 24 विकासात्मक परियोजनाओं एवं भवनों के लोकार्पण किए. वहीं, मुख्यमंत्री ने 63.23 करोड़ की 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए.

बृजराज स्वामी मंदिर में शीश नवाया:इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक और प्रसिद्ध बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर पहुंच कर वहां शीश नवाया. वन मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र ने सर्वांगीण विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई . उन्होंने 97.24 करोड़ रुपए की परियोजनाएं समर्पित की और 58.64 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें : Apple Plants: 4 साल पहले इटली ने भेजी थी घटिया सेब पौध, अब जयराम सरकार देगी बागवानों को राहत



Last Updated : Jun 3, 2022, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details