नूरपुरःजसूर में नूरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से 2 किलो 880 ग्राम भुक्की बरामद कर उसे गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई अमल में लाई.
मिली जानकारी अनुसार आरोपी को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब लॉक डाउन के चलते हेड कॉन्स्टेबल दलजीत कटोच, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार एवं गृह रक्षक सुभाष चंद की टीम गश्त पर थी.
गश्त के दौरान व्यक्ति से 2 किलो 880 ग्राम भुक्की बरामद
इसी दौरान उक्त व्यक्ति भारत पेट्रोलियम पंप जसूर के पास पैदल जा रहा था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके थैले से 2 किलो 880 ग्राम भुक्की मौके से बरामद हुई. पुलिस ने इस संबंध में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान हरदीप सिंह निवासी भरमोली डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह कहां से नशे की खेप ला रहा था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था.
ये भी पढ़ें:ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी हरी झंडी