धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के मर्ज एरिया में टैक्स में दी जा रही एक वर्ष की छूट अंतिम होगी. मर्ज एरिया में नगर निगम सीवरेज, पानी और कचरा उठाने की सुविधा दे रहा है तो थोड़ा-थोड़ा टैक्स तो बनता है. ये बात शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान कही.
अब नगर निगम के मर्ज एरिया को नहीं मिलेगी टैक्स में छूट, शहरी विकास मंत्री ने कही ये बात - Dharamshala
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला में आयोजित बैठक में कहा कि मर्ज एरिया में दी जा रही टैक्स में छूट अंतिम होगी. लोगों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए उनसे थोड़ा टैक्स वसूला जाएगा.
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि होटल, कमर्शियल बिल्डिंग और दुकानों से भी टैक्स वसूला जाएगा. कमर्शियल भवनों पर तो टैक्स होगा, आवासीय एरिया में जो छूट दी जा रही हैं, वो अंतिम छूट होगी. इसके बाद हाउस वालों को हमनें सुविधाएं देनी है तो लोगों से थोड़ा-थोड़ा टैक्स लेंगे, तभी लोगों को इसकी आदत पड़ेगी.
मीडिया से रूबरू होते हुए सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम का भी प्रस्ताव है. इस संबंध में जैसे भी केबिनेट में तय होगा, इस संबंध में ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए कुछ विधायक मुझसे मिले हैं और प्रस्ताव दिए हैं, इसके लिए डीसी लेवल के जो प्रस्ताव हैं उस पर कार्य किया जा रहा है.